राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

विधायक शिव अरोरा ने वितरित किया आर्थिक सहायता चैक वितरित

 


 (G-वार्ता)

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से ट्रांजिट कैम्प  वार्ड नं 7 निवासी सूरजमुखी को इलाज हेतु एक लाख की राशि का चैक वितरित किया। आपको बता दे महिला काफी समय से बीमारी से झेल रही थी जिसकी आर्थिक हालत इलाज वहन करने की नही है जिसको देखते हुए विधायक शिव अरोरा ने महिला को मुख्यमंत्री राहत कोष से चैक के रूप में मदद दिलवाई। विधायक ने कहा इससे पूर्व भी अनेको क्षेत्र में आर्थिक सहायता चैक वितरित हुए हैं और आगे भी अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को चैक वितरित किये जायेंगे ।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़