राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पुलिस कर रही है पति से पूछताछ

 


(G-वार्ता)

गदरपुर ।  केलाखेड़ा के मंसूर नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के परिजनों ने पति समेत जेठ तथा अन्य ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा काटा। हंगामे के बाद पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पीएम के लिये भेजा है। वहीं मृतका के पति को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है l प्राप्त  जानकारी के अनुसार केलाखेड़ा के मंसूर नगर निवासी अंजुम (28) की बुधवार की प्रातः संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर आस पास के लोग व मृतका के मायके वाले भी घटना स्थल पर पहुंच गये। वहीं इसकी सूचना केलाखेड़ा पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहंुची केलाखेड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। उधर मृतका के परिजनों ने मृतका के पति तथा उसके जेठ पर मारपीट कर दहेज के लिये हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया। वहीं मृतका के ससुरालियों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतका का विवाह 6 वर्ष पूर्व हुआ था। विवाह के बाद मृतका अंजुम को 3 बच्चे हुए थे। वहीं केलाखेड़ा थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़