राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

दो हजार छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप, नीट व जेईई की निःशुल्क कोचिंग देगा आकाश बायजूस

  


(G-वार्ता)

रूद्रपुर। आकाश बायजूस ने महिला सशक्तिकरण और समावेशन के लिए लांच किया एजूकेशन फॅार ऑल अपने फ्लैगशिप नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम एएनटीएचई 2022 के तहत करीब दो हजार वंचित छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप, नीट व जेईई की निःशुल्क कोचिंग देगा। पत्रकारों से बातचीत करते संस्थान के स्थानीय एचआर हेड प्राशीन नागपाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत चुने हुए छात्र आकाश बायजूस की फ्लैगशिप स्कॉलरशिप परीक्षा नेशनल टेलेंट हंट एग्जाम 2022 में हिस्सा लेंगे। जिसका आयोजन 5 से 13 नवम्बर के बीच ऑनलाईन एवं ऑफलाईन मोड में पूरे देश में किया जायेगा। श्री नागपाल ने बताया कि यह परीक्षा एक घंटे की है । जो परीक्षा के सभी दिनों में आकाश बायजूस के सभी 285 से ज्यादा केन्द्रों में आयोजित होगी। जिसके लिए आज से पंजीकरण प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने बताया कि एएनटीएचई में सर्वश्रेष्ठ छात्रों को शत प्रतिशत तक की छात्रवृति तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि लांचिंग के बाद से अब तक 33 लाख से ज्यादा छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा चुकी है। वार्ता के दौरान प्रशासक मुकेश शर्मा व हेड काउन्सलर नंदिनी सक्सेना आदि मौजूद थे।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़