रुद्रपुर : क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए जलाई गई आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद विहार बस्ती की है, जहां बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी में रह रहे थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक रामचंद्र (निवासी उत्तर प्रदेश) पिछले छह–सात वर्षों से अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी में रहकर आसपास के लोगों से मिले दान के सहारे जीवन यापन कर रहे थे। मंगलवार की शाम ठंड से बचने के लिए दंपति ने झोपड़ी के अंदर आग जलाई थी, जो अचानक कपड़ों और बिस्तर में फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग की सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि आग तेजी से फैल चुकी थी और एक बुजुर्ग झोपड़ी के अंदर फंसे हुए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल फायर सर्विस रुद्रपुर को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस चुके थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस घटना को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, जिस स्थान पर झोपड़ी बनी थी, उसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह महज हादसा न होकर किसी साज़िश का हिस्सा तो नहीं।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आग लगने का प्रतीत होता है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
