(G-वार्ता)
गदरपुर । आईएससी की बोर्ड(12बीं बोर्ड) परीक्षा में सेंटमेरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारते हुए शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया। स्कूल में वाणिज्य वर्ग के छात्र दीपक खेड़ा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, जेसमीन कौर एवं कल्पना कम्बोज ने 93.5 अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से द्वितीय एवं विज्ञान वर्ग के नितिन कम्बोज ने 92.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान एवं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
वाणिज्य वर्ग में मुस्कान बत्रा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान वर्ग में शुभम यादव ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय, विशेष पांडेय ने 90.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंसिपल फादर जिम्मी एवं मैनेजर फादर सन्नी ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। फादर जिम्मी ने बताया कि आईएसई की परीक्षा में सेंटमेरी स्कूल के 45 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च अंक से परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल शाइनी, वतन एवं प्रशांत पनेरिया ने भी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।
