(G-वार्ता)
काशीपुर-शहर के सबसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक स्पर्शअस्पताल ने महुआ खेड़ा गंज क्षेत्र में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया जिसके अंतर्गत लगभग 475 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।
बता दें कि मुरादाबाद रोड डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल काफी लंबे समय से सेवा भाव से कार्य करना है हॉस्पिटल में प्रशिक्षित एवं अनुभवी स्टाफ एवं अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस अस्पताल में अन्य अस्पतालों की तुलना में काफी कम खर्च में मरीज एवं तीमारदारों को सुविधाएं प्राप्त हो जाती है जिसके कारण दूरदराज के इलाकों एवं निकटवर्ती प्रदेशों से भी मरीज बड़ी संख्या में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं महुआ खेड़ा में आयोजित शिविर भी अस्पताल प्रशासन द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जा रहे सेवा कार्य में से एक है।इस कैंप का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल हसन एवं स्थानीय स्कूल के प्रबंधक शकील अहमद के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
कैंप में मुख्य रूप से हृदय रोग डायबिटीज,खून एवं पेशाब की जांचे निशुल्क की गई तथा मरीजों को उनके रोगों से संबंधित दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई
कैंप में मौजूद डॉ पंकज सैनी, डॉक्टर आले हसन, डॉ भावना, एवं डॉक्टर दीपेंद्र द्वारा मौजूद सभी मरीजों का बारीकी से परीक्षण किया गया तथा मरीजों को दवा के साथ-साथ आवश्यक निर्देश भी दिए गए मरीजों को उनके रोग एवं उनसे बचाव के उपायों पर भी जानकारी दी गई।
स्पर्श हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ रजनीश शर्मा ने बताया स्पर्श अस्पताल का मुख्य उद्देश्य मरीजों को हर प्रकार का सही इलाज मुहैया कराना है जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न से बचाया जा सके उनका प्रयास रहता है कि बीमारी चाहे कोई भी हो मरीजों को एक ही छत के नीचे सारी सुख सुविधाएं देकर अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बहुत मामूली खर्च पर उनका इलाज संभव हो सके
हॉस्पिटल की जनरल मैनेजर राहुल चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के कैंप को लगाने का मकसद बीमारियों का पता लगाना है और जनता के बीच जाकर उनको सही समय पर सही इलाज मुहैया हो सके तथा बीमारियों से संबंधित सभी जानकारी मरीजों तक पहुंच जाएं तथा रोगों के प्रति आम जनता को जागरूक किया जा सके उन्होंने कहा जन सेवा भाव से अस्पताल प्रशासन आगे भी इस प्रकार के शिविर लगाता रहेगा
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सेवा शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के जनरल मैनेजर राहुल चौधरी ,मार्केटिंग डायरेक्टर संदीप शर्मा ,अंकुर यादव ,नितेश कुमार, रोहित सैनी वसीम अहमद आदि का विशेष योगदान रहा अस्पताल प्रबंधन द्वारा कैंप की साफ-सफाई के साथ-साथ मरीज एवं तीमारदारों को सुविधाएं मिल सकें इसका विशेष ध्यान रखा गया।

