(G-वार्ता)
गदरपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। तहसील मुख्यालय पर अग्निपथ योजना के विरोध में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में एकत्र होकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट को सौंपा और अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान प्रेमानंद महाजन का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट करने के अलावा उनके मनोबल को तोड़ने का काम किया है l महाजन ने कहा कि मोदी सरकार के हिटलर शाही से सशस्त्र बलों में भर्ती होने का सपना देख रहे देश के युवा बेरोजगार नौजवानों में भारी आक्रोश है जिसको देखते हुए सरकार इस योजना को तुरंत वापस ले इस मौके पर जगन्नाथ, हरी चंद कंबोज, आनंद सिंह, अजय राम, इंद्रपाल सिंह, बिशन सिंह, रामविलास,चंदन सिंह नयाल आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
