(G-वार्ता)
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ एवं खेल विभाग ऊधम सिंह नगर के समन्वय से स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में चल रहे ओलम्पिक खेल सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 19 जून 2022 को ओलम्पिक खेल सप्ताह के तीसरे दिन जूडो की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पर्यटन अधिकारी श्री पी.के.गौतम जी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री रामकुमार जी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ के महासचिव डॉ. डी के सिंह जी द्वारा की गई। इस अवसर पर कौशल किशोर सिंह, दिनेश कुमार, हसन खान, बबलू दिवाकर, रमा जोशी, संजय जोशी, नीरज समेत अनेकों खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।


