(G-वार्ता)
ग़दरपुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शेप फिटनेस जिम के सौजन्य से वार्ड नंबर 4/7 स्थित शिव मंदिर में योग का विशेष शिविर लगाकर महिलाओं को योग क्रियाओं के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया गया , इस अवसर पर गवर्नमेंट सर्टिफाइड वैलनेस ट्रेनर सोनिया खेड़ा एवं पतंजलि योग समिति की ट्रेनर बीना दुबे द्वारा अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, कपालभाती, ताड़ासन पवनमुक्तासन,शशक आसन,ध्यान मुद्रा सहित कई योग क्रियाओं का प्रदर्शन करते हुए प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयकिशन अरोरा ने सभी का धन्यवाद करते हुए नित्य प्रति योग अपनाने की अपील की , शेप फिटनेस जिम की संचालिका तृप्ति अरोरा ने बताया कि वार्ड 4/7 शिव मंदिर परिसर स्थित जिम में प्रातः 7: 00 से 8: 00 तक सायंकाल 6: 00 से 7: 00 बजे तक योग की कक्षाएं लगाई जाती है जिसमें महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है।
इस मौके पर विजया अरोरा,स्वाति डंग,प्रियंका कक्कड़, रिप्सी भुसरी, डॉली, दीपांशी ,कोमल कालड़ा ,बरखा अग्रवाल ,शकुंतला खेड़ा, रितु छाबड़ा, अदा गौस,अंजू अरोरा, गुरमीत कौर ,जैस्मीन ,नंदनी खेड़ा, निशा छाबड़ा, सिमरन महिल तमाम महिलाओं ने सहभागिता की ।


