(G-वार्ता)
देहरादून। उत्तराखंड में सरकार दो आईएएस वह एक पीसीएस अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया है, पीसीएस अधिकारी मनीष विष्ट को चंपावत में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है, वहीं आईएएस सौजन्य को सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गरी है,वहीं आईएएस पंकज कुमार पाण्डेय को सचिव सूक्ष्म,लघु एवं माध्यम उधोग बनाया गया है
दो आईएएस, एक पीसीएस अधिकारी का स्थानांतरण
byAman Singh
0
