उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्रीत विहार इलाके में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में खेत में काम करने आए एक मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रीत विहार फाजलपुर महरौला निवासी कश्मीर सिंह और बगवाड़ा निवासी सिमरनजीत सिंह के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सिमरनजीत सिंह तीनपानी स्थित लेबर अड्डे से 21 मजदूरों को ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से खेत पर पिलर लगाने के लिए ले गया। इसी दौरान खेत की जुताई शुरू होते ही कश्मीर सिंह मौके पर पहुंच गया और काम रुकवाने का विरोध करने लगा।विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद फायरिंग शुरू हो गई।
करीब आधे घंटे तक चली गोलीबारी में दोनों ओर से 30 से अधिक राउंड फायर किए गए। इसी दौरान मजदूरी करने आए बिहार के नरकटियागंज निवासी 32 वर्षीय कार्तिक को गोली लग गई, जो उसकी पसली को भेदती हुई निकल गई।
गंभीर रूप से घायल कार्तिक को साथी मजदूर तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों पक्ष फरार हो चुके थे।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
मृतक के साथी सूरज ने बताया कि कार्तिक गोवा में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले घूमने के लिए नैनीताल आया था। अतिरिक्त पैसे जुटाने के लिए वह पहली बार मजदूरी करने लेबर अड्डे पहुंचा था, लेकिन दुर्भाग्यवश जमीनी विवाद की हिंसा का शिकार हो गया।
