ऊधम सिंह नगर: शीतलहर और घने कोहरे के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद में कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में 30 एवं 31 दिसंबर 2025 को अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी संबंधित विभागों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी संबंधित विभागों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
