कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ आज दिनांक 22 नवंबर 2025 को सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रुद्रपुर के क्रीड़ा प्रांगण में किया गया. आयोजक सचिव डॉ राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय रुद्रपुर हल्द्वानी रामनगर काशीपुर खटीमा बाजपुर पाल कॉलेज हल्द्वानी एवं डी.एस.बी परिसर,नैनीताल कि कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक किच्छा राजेश शुक्ला एवं प्राचार्य सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रुद्रपुर प्रो.अवधेश नारायण सिंह द्वारा किया गया. प्रतियोगिता का पहला मुकाबला महाविद्यालय रामनगर तथा पाल कॉलेज हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें टाई ब्रेकर में मुकाबले रामनगर ने पाल कॉलेज हल्द्वानी को 2-1से हराया. प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला महाविद्यालय रुद्रपुर तथा खटीमा के मध्य खेला गया जिसमें रुद्रपुर ने खटीमा को 7-1 से हराया. प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला डी.एस.बी केंपस नैनीताल तथा बाजपुर के मध्य खेला गया जिसमें डी.एस.बी केंपस नैनीताल ने बाजपुर को 3-1 से हराया. प्रतियोगिता का चौथा मुकाबला काशीपुर तथा हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें हल्द्वानी ने काशीपुर को 5-0 से हराया. प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला रुद्रपुर तथा डी.एस.बी केंपस नैनीताल के मध्य खेला गया जिसमें 11 की बराबरी के बाद ट्राई ब्रेकर मुकाबले में नैनीताल ने 1-0 से मुकाबला जीता. उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अखिलेश मंडल सतनाम वाला सुमित वैद सागर रावत तथा रजत चौहान रहे. उक्त अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा,क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ.संतोष कुमार,डॉ. सुरेंद्र सिंह आदि रहे. प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले तथा फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा।
कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ
byAman Singh
0
