राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

रिलायंस कैम्पा कोला की फर्जी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नाम पर 23.55 लाख की साइबर ठगी

 रुद्रपुर। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कैम्पा कोला डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर एक कारोबारी से 23,55,451 रुपये की बड़ी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र, रुद्रपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अक्षय अग्रवाल, पुत्र दीपक अग्रवाल, निवासी 48 आइडिया कॉलोनी, ग्राम लालपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कैम्पा कोला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 28 सितंबर 2025 को गूगल पर खोज की, जहां उन्हें तपसइनेपदमेेण्बवण्पद नामक वेबसाइट मिली। इसी वेबसाइट पर उपलब्ध मोबाइल नंबर 7250496791 से उन्होंने संपर्क किया। फोन करने पर कथित अधिकारियों ने उन्हें व्हाट्सएप पर बात करने को कहा और डिस्ट्रीब्यूटरशिप से जुड़े फॉर्म, टर्म्स एंड कंडीशन, प्रोडक्ट लिस्ट और एक ऑडियो क्लिप भेज दी। उन्होंने आईटीआर, जीएसटी, आधार, पैन सहित कई दस्तावेज मांगे, जिन्हें उनके कहने पर भेज दिया गया। इसके बाद 31 अक्टूबर 2025 को पीड़ित को डिस्ट्रीब्यूटरशिप अप्रूवल फॉर्म भेजकर 82,010 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में जमा करने को कहा गया। पीड़ित ने यह रकम बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी। अगले ही दिन देहरादून बुलाया गया, जहां नए बहाने बनाकर उनसे 4,60,000 रुपये सिक्योरिटी फीस और 80,000 रुपये एग्रीमेंट फीस मांगी गई। पीड़ित के अनुसार, ठगों ने बार-बार कंपनी नीतियों के बदलने का हवाला देकर पहले सिक्योरिटी और फिर शुरुआती स्टॉक की पेमेंट करने का दबाव बनाया। इस क्रम में उसने 4 नवंबर 2025 को 4,60,000 रुपये ओर 11 नवंबर 2025 को 9,44,000 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से सूरज कुमार नामक व्यक्ति के खाते में भेज दिए। ठगों ने ट्रक के देहरादून पहुंचने से लेकर ड्राइवर की समस्याओं तक कई बहाने बनाकर भ्रमित रखा। बाद में पीड़ित से गोदाम और टीम इंश्योरेंस के नाम पर 6,18,940 रुपये, तथा बाद में एनओसी के लिए 2,50,501 रुपये और जमा कराए। लेकिन अगले दिन रिफंड के नाम पर 2,50,000 रुपये भेजने के बजाय मात्र 2,500 रुपये उनके खाते में भेजे गए, जिसकी रसीद पर गलत जानकारी थी। इससे पीड़ित को ठगी का संदेह हुआ। जब उन्होंने आगे पैसे भेजने से इंकार किया, तो ठगों ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप रद्द करने के नाम पर 1,60,000 रुपये अतिरिक्त जमा करने का दबाव बनाया। तब पीड़ित को स्पष्ट हो गया कि उनके साथ बड़ा साइबर फ्ॉड हो चुका है। इस पर उन्होंने तुरंत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार, कुल 5 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से 23,55,451 रुपये की ठगी की गई। तहरीर प्राप्त होने पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ ने धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़