राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

विवाह समारोह में बच्चों से कराई फायरिंग,वीडियो वायरल

 

रुद्रपुर। एक विवाह समारोह के दौरान बच्चों से फायरिंग कराए जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तुरंत जांच के निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो गदरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समारोह में डीजे की धुन पर लोग डांस कर रहे हैं, जबकि चार-पांच लोग और दो बच्चे एकत्र हैं। इनमें से एक बच्चे के हाथ में पिस्टल या रिवाल्वर है, जिससे वह हवा में फायरिंग कर रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चों से फायरिंग कराना गंभीर अपराध है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है कि यह घटना कहां और कब हुई। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी जगह इस प्रकार की गतिविधि पाए जाने पर पुलिस न केवल प्राथमिकी दर्ज कराएगी, बल्कि असलहे का लाइसेंस निरस्तीकरण सहित कड़ी कार्रवाई भी करेगी। जिला प्रशासन लगातार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि अवैध और लाइसेंसी असलहे का दुरुपयोग रोकने के लिए सख्ती बरती जाए। इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे मौके का फायदा उठाकर फायरिंग कर रहे हैं, जिससे सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताएं बढ़ गई हैं।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़