सितारगंज। पैदल जा रहे हैं वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। शनिवार को 60 वर्षीय माशूक खान पुत्र कमालुद्दीन खान पीलीभीत रोड में ग्राम मलपुरी के पास पैदल जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में माशूक खान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बताया जाता है कि माशूक खान एकल जिंदगी जीते थे। मृतक के भतीजे जाहिद खान और मजीद मौके पर पहुंचे।
