राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

पुलिस ने सड़कों और बाजारों से हटाया अतिक्रमण

सितारगंज। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों और सड़कों से अतिक्रमण हटा दिया।  शनिवार को कोतवाल सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मीना बाजार, जेलकैंप रोड, खटीमा रोड और किच्छा रोड सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसके तहत सड़कों पर खड़े वाहनों, फड़, खोखा और ठेला लगाकर सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया। इससे शहर की सड़क चौड़ी हो गई साथ ही शहर की सड़कें व्यवस्थित दिखाई देने लगीं। गौरतलब है कि शहर के खटीमा रोड, किच्छा रोड और जेलकैंप रोड पर लोग वाहनों को डिवाइड के बीच में खड़ा कर देते हैं। व्यापारी भी सामानों को सड़कों पर लगा कर दोनों ओर से अतिक्रमण कर देते हैं। जिस कारण सड़क संकरी हो जाती है। लोगों को आवाजाही में समस्या होती थी। जिस कारण अक्सर सड़कों पर जाम लग जाता है। वहीं, अब कोतवाल की कार्रवाई से शहर व्यवस्थित हो गया है।                            

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़