राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

मासूम संग नानक सागर डैम में कूदी महिला, युवक ने बचाई जान

 नानकमत्ता। घरेलू विवाद के चलते नानक सागर डेम में एक महिला ने अपनी 1 साल की बच्ची के साथ छलांग लगा दी। महिला को बच्ची के साथ नानक सागर डाम में कूदते हुए देख पास में खड़े दो युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तेज बहाव पानी में महिला और एक वर्ष की बच्ची को सकुशल बचा लिया। जानकारी के अनुसार वीरवार को शाम ग्राम सुनखरी थाना नानकमत्ता निवासी सोनिया कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह उम्र 24 वर्ष अपनी एक वर्षीय बच्ची हर्षदीप कौर के साथ नानक सागर डेम फाटक के पास पहुंची थी, तभी महिला ने अचानक नानकसागर फाटक से छोड़े गए पानी के तेज बहाव में बच्ची को साथ लेकर छलांग लगा दी।डेम के फाटक के पास घूमने आए ग्राम सुंदर नगर थाना नानकमत्ता के युवक बॉबी सिंह पुत्र मलकीत व कुशाल सिंह ने महिला को पानी में कूदते देखा तो दोनों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला को बचाने के लिए कोशिश शुरू कर दी और तेज बहते पानी में महिला को किनारे ले आए, तब महिला ने चीखते हुए बताया कि उसकी बच्ची बह रही है, जब तक बच्ची तेज बहाव में काफी दूर तक बह गई थी, तब दोनों युवक बच्ची को बचाने के लिए फिर से पानी में उतर गए और सकुशल बच्ची को भी बाहर निकालकर। लाकर उसके मुंह में सांस देकर उसको बचाने का प्रयास किया, इसके पश्चात वह उसे निजी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची सकुशल है। बताया जा रहा है कि महिला घरेलू विवाद के चलते नानकसागर डैम में आत्महत्या करने आई थी।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़