रूद्रपुर। किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ ने आज क्षेत्र के किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कलैक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और एडीएम को एक ज्ञापन सौपकर क्षेत्र के किसानों को वर्तमान में हो रही यूरिया खाद की समस्या का समाधान करने की मांग की। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में किसानों को यूरिया खाद की आपूर्ति न होने के कारण वह परेशान हैं। कृषि प्रधान जिला होने के कारण अधिकतर आबादी कृषि पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि सरकार सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराती है। पिछले करीब 15 दिनों से किसानों को समय पर यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। जबकि खाद की खुलेआम ब्लैक की जा रही है। इतना ही नहीं दुकानदार किसानों को खाद के साथ कीटनाशक लेने के लिए भी बाध्य कर रहे हैं। खाद का उपयोग न करने से किसानों की उपज प्रभावित होती है। श्री बेहड़ ने ज्ञापन में किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध कराने की मांग की । एडीएम पंकज उपाध्याय श्री बेहड़ को आश्वस्त किया कि वह इस सन्दर्भ में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इस दौरान प्रेमानंद महाजन, राजेन्द्र दास, हरीश बावरा, रमेश तिवारी, दर्शन कोली, ओम प्रकाश, दलजीत सिंह, राजेश प्रताप सिंह, निशांत शाही, शिशुपाल सिंह,मो- अशफाक, उमर अली, मोहन खेड़ा, सुनील जडवानी, उमा सरकार , मोहित सिंह, मेजर सिंह, हैरी सिंह, राजेन्द्र शर्मा, बिशन सिंह कोरंगा, महिपाल सिंह, असलम, शरीफ अहमद, ओम प्रकाश, जुगल किशोर चराया, विरेंद्र मण्डल, विपिन चौहान, सोनू चौहान, नवीन सिंह, राजेन्द्र सिंह मक्कड़, सुभाष बेहड़, हरप्रीत सिंह, सुमित राय, संजीव रस्तोगी, रविन्द्र गुप्ता, गुरदयाल सिंह, हरविंदर सिंह, मोनिका ढाली, दिनेश गुप्ता, बालम सिंह, कैलाश जोशी, विजय, निर्भय सिंह, काफिल अहमद, भीम ठुकराल, भूरा, अरविंद आर्य, अशोक ठुकराल, साहब सिंह, बलविन्दर सिंह, जरनैल सिंह आदि मौजूद थे।
किसानों के साथ कलेक्ट्रेट में गरजे कॉग्रेसी, एडीएम से की किसानों को यूरिया दिलाने की मांग
byAman Singh
0
