राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, अधमरा कर घर के बाहर फेंका

रुद्रपुर। राखी बंधवाकर हल्द्वानी से लौट रहे युवक का बाइक सवार दो युवकों ने अपहरण कर बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल युवक को आरोपियों ने अधमरा हालत में उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के शिवनगर निवासी सिप्पी पुत्र जय सिंह दिल्ली में नौकरी करता है और रक्षा बंधन पर घर आया था। शनिवार को वह अपनी बहन के घर हल्द्वानी गया था और देर रात करीब 12 बजे रुद्रपुर रोडवेज पहुंचा। वहां बस स्टेशन के पास चाय पीते समय बुलेट सवार दो युवक उसके पास आए और हाथ मिलाते हुए पार्टी करने की बात कहकर उसे बाइक के बीच में बैठाकर ले गए। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर बेरहमी से पिटाई की। रविवार सुबह करीब चार बजे बाइक सवार उसे उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए। घायलावस्था में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की मां ने आवास विकास चौकी पुलिस को तहरीर देकर पुरानी रंजिश के चलते श्याम टाकीज रोड निवासी कुछ युवकों पर अपहरण और पिटाई का आरोप लगाया है। आवास विकास चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़