रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए घोषित किए प्रत्याशी अजय मौर्य सोमवार को आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके नामांकन में भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित होगा उसके बाद नामांकन हेतु जिला पंचायत कार्यालय हेतु प्रस्थान करेंगे, कार्यक्रम मे दोनों जिले के जिला अध्यक्ष विधायकगण, मेयर व अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहेंगे।
इधर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जनपद में तीन लोगों ने नामांकन पत्रों खरीदें है, जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष रेनू गंगवार का भी नाम शामिल हैं, रेनू गंगवार कब अपना पर्चा दाखिल करेगी इसकी अभी ऐलान नहीं किया गया है।
