राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

नालियों के सिलेब से 15 दिन में हटाए अतिक्रमणः एडीएम

सितारगंज। अपर जिला अधिकारी ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की सड़कों पर नालियों के सिलेब से 15 दिनों के भीतर अवैध कब्जे हटाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। तहसील के आसपास से भी अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। बृहस्पतिवार को अपर जिला अधिकारी मनीष उपाध्याय तहसील कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा, तहसीलदार पूजा शर्मा के साथ आंतरिक अभिलेखों, कोर्ट आदि निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस पर शत प्रतिशत फरियादियों की समस्याओं को अधिकारी प्राथमिकता से समाधान करें। इस दौरान उन्होंने नगरीय क्षेत्र की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नालियों के ऊपर सिलेब से 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले उप जिलाधिकारी की मध्यस्थता में व्यापार मंडल के साथ बैठक की जाएगी। इसके बाद मुनादी के वीडियोग्राफी कर नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग पुलिस विभाग की संयुक्त टीम अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करेगी।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़