काशीपुर। नगर निगम की ओर से राज्य स्थापना दिवस के अंतर्गत चलाए जा रहे सफाई अभियान कार्यक्रम के दौरान कूड़ा फेंकने, कूड़ा जलाने व अतिक्रमण करने पर 1.30 लाख रुपये का वसूली नोटिस जारी किया। नगर आयुक्त विवेक राय के निर्देश पर शुक्रवार को टीम ने बाजपुर रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान, काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पास कूड़ा जलाने, गायत्री साइबर कैफे, आकाश साइबर कैफे, जसपुर खुर्द में नजाकत, अल्ली खां में शाहरूख लकड़ी विक्रेता पर पांच-पांच हजार का जुर्माना किया। वहीं मैसर्स कोणार्क ग्लोबल सर्विसेस की ओर से डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण समय से नहीं करने पर एक लाख का जुर्माना किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कुल 1 लाख 30 हजार का जुर्माना नोटिस जारी किया गया है। टीम में एसएनए वाईएस राठी, कमल सिंह मेहता, संजय कापड़ी, शिवेंद्र सिंह खन्यात, अंकित खर्कवाल, अब्दुल सलीम, मोहम्मद जफर आदि शामिल रहे।
.jpg)