चंपावत…ब्रेकिंग : VIDEO/बनबसा में तैनात महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, देखें— मात्र दो सैकेंड में मौत ने बिछाया ऐसा जाल
(G-वार्ता)
चंपावत। यहां बनबसा थाने में तैनात महिला दरोगा विजय लक्ष्मी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
जिसमें दिख रहा है कि विजय लक्ष्मी हाथ में एक थैला पकड़ कर सड़क पर खड़ी होकर गाड़ी का इंतजार कर रही है। सामने से एक कार आती है जिसे विजय लक्षमी हाथ देती हें और इससे पहले कि वे गाड़ी में बैठती अचानक पीछे की ओर से आए एक तिरपाल से ढका ट्रक आता है।
ट्रक कुछ कदम आगे जाकर रूकता है लेकिन विजय लक्ष्मी का कोई पता नहीं चलता। दरअसल टक के पहिये की चपेट में आकर विजय लक्ष्मी की मौत हो गई थी।
घटना बनबसा कोतवाली के सामने की ही बताई जा रही है।
विजय लक्ष्मी पूर्व में नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली में भी तैनात रह चुकी हैं। उनके निधन से प्रदेश पुलिस सकते में है।
