राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

ब्रह्म कुमारी बहनों ने की महापौर विकास शर्मा से मुलाकात, शांति दिया संदेश

रुद्रपुर। ब्रह्म कुमारी बहनों ने आज महापौर विकास शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ब्रम्हा कुमारी समन्धित पुस्तिका भेट की व नगर निगम द्वारा शहर में किये जा रहे कार्यो की सराहना कर उन्हें बधाई दी। 

आपको बता दें कि आज ब्रह्मा कुमारी मीनू बहन जी के नेतृत्व में तमाम बहने महापौर विकास शर्मा से उनके निवास पर मिलने पहुँची व उन्हें ब्रह्म कुमारी से समन्धित पुस्तिकाएं भेट की और इस शान्ति सन्देश को सर्वसमाज में फैलाने की प्रार्थना की वही महापौर व निगम के द्वारा जो शहर भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय हैं उन्होंने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी नशे के दल दल में फसती जा रही जिससे उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उससे कहि न कही महापौर ने एक अभियान के रूप में लेकर उनको सुधारने का कार्य किया है वह सराहनीय है और जिस तरह से रुद्रपुर के हर वार्ड में साफ सफाई की जो व्यवस्था निगम के द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही है उसके लिए महापौर विकास शर्मा बधाई के पात्र है। 

इस अवसर पर प्रज्ञा बहन, शशि बहन, तन्नू बहन, ललतेश बहन, बिमलेश बहन, सन्नी दयाल, तुषार ठाकुर समेत अनेको लोग मौजूद रहे।




Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़