ऊधम सिंह नगर : शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद में 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रातःकाल मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश की अवहेलना किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
