देहरादून ।उत्तराखंड महिला कांग्रेस में संगठन सुदृढ़ीकरण की जिम्मेदारी पूनम पंडित को सौंपी गई है। इंदिरा भवन, दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक के दौरान पूनम पंडित ने कांग्रेस नेता अल्का लांबा से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें संगठनात्मक मार्गदर्शन प्रदान किया। महिला कांग्रेस के नेतृत्व और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूनम पंडित पर भरोसा जताया है और उम्मीद व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड महिला कांग्रेस में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। पूनम पंडित की नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का माहौल है। पार्टी सूत्रें के अनुसार अब महिला कांग्रेस की गतिविधियों को और सशक्त बनाने और संगठन को मजबूती प्रदान करने में पूनम पंडित की भूमिका अहम रहेगी।
पूनम पंडित बनी उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस की ऑब्जर्वर
byAman Singh
0
