रुद्रपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देश पर शनिवार को संपूर्ण जनपद में ऑपरेशन कालनेमी के तहत व्यापक सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अभियान में सक्रिय सहभागिता करते हुए 157 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें से 10 व्यक्तियों को फर्जी पाए जाने पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। एसएसपी ने बताया कि कोतवाली जसपुर में 27 व्यक्तियों की चेकिंग की गई। जबकि कोतवाली कुंडा में 4, कोतवाली काशीपुर में 6, कोतवाली आईटीआई में 12 व्यक्तियों की चेकिंग, 01 का पुलिस एक्ट में चालान, कोतवाली बाजपुर में 13 व्यक्तियों की चेकिंग, 1 का चालान, कोतवाली केलाखेड़ा में 4 व्यक्तियों की चेकिंग, 2 के चालान, कोतवाली गदरपुर में 9 व्यक्तियों की चेकिंग, 3 के चालान, थाना दिनेशपुर में 3 व्यक्तियों की चेकिंग,कोतवाली पंतनगर 2 व्यक्तियों की चेकिंग, थाना ट्रांजिट कैंप में 6 व्यक्तियों की चेकिंग,कोतवाली रुद्रपुर में 25 व्यक्तियों की चेकिंग, 3 के चालान, कोतवाली किच्छा में 15 व्यक्तियों की चेकिंग, थाना पुलभट्टा में 12 व्यक्तियों की चेकिंग, कोतवाली सितारगंज में 1 व्यक्ति की चेकिंग, थाना नानकमत्ता में 2 व्यक्तियों की चेकिंग, कोतवाली खटीमा में 13 व्यक्तियों की चेकिंग, थाना झनकईया में 3 व्यक्तियों की चेकिंग ई गई। उन्होंने बताया ए जनपद में कुल 157 संदिग्धों की चेकिंग व 10 फर्जी व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान किए गए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने एवं अपराधियों के विरुद्ध ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा और अपराध मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है।
जनपद में चला ऑपरेशन कालनेमी, 157 की हुई जांच, दस के चालान
byAman Singh
0
