राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

शिक्षकों ने ब्लाक कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

 रुद्रपुर/रामनगर। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आ“वान पर चल रहा आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। आंदोलन के आठवें दिन सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। राजकीय शिक्षक संघ के बैनरतले विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को शिक्षकों का कार्यबहिष्कार जारी रहा। आंदोलन के तहत खंड शिक्षा अधिाकारी कार्यालय में शिक्षकों ने सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेकर धरना दिया और जोरदार नारेबाजी की। धरना स्थल पर शिक्षकों ने अपनी 34 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। प्रमुख मांगों में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करना, प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती को निरस्त करना, पूर्व चयन वेतनमान और प्रोन्नति वेतनमान स्वीकृत होने पर एक वेतनवृद्धि देना, तदर्थ शिक्षकों को तदर्थ सेवा का लाभ देते हुए चयन वेतनमान का आदेश जारी करना, अंतरमंडलीय शेष शिक्षकों का स्थानांतरण करना तथा प्रारंभिक शिक्षा से समायोजित शिक्षकों को चयन प्रोन्नति में शामिल करना शिक्षकों ने इन मांगों को लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन भी प्रेषित किया। शिक्षक नेताओं का कहना था कि जब तक उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती, आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।

रामनगर। सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत लोकगायक हीरा सिंह राणा और गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ के गीतों से हुई, जिससे वातावरण आंदोलनी रंग में रंग गया। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने कहा कि जब तक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगती, सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी नहीं होती, स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू नहीं होती और वेतन विसंगतियाँ दूर नहीं की जातीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वक्ताओं ने मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोबिंद राम जायसवाल के रवैये पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सीईओ के तत्काल स्थानांतरण की मांग की। शिक्षक नेताओं ने क्लस्टर स्कूल योजना को सरकारी शिक्षा का निजीकरण करार देते हुए इसे रोकने की भी मांग की। उनका कहना था कि यह योजना सरकारी शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने वाली है और इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़