राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

अवैध वसूली के खिलाफ कलेक्ट्रेट में गरजे टैक्सी चालक

रुद्रपुर। रोडवेज के सामने गांधी पार्क गेट के पास रोजगार करने वाले बड़ी संख्या में निजी टैक्सी चालकों ने एकत्र होकर फर्जी यूनियन के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए आज कलैक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। ज्ञात हो कि इस सन्दर्भ में उन्होंने रविवार को कोतवाली में सीओ से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा था। चालकों का आरोप है कि प्रशासन ने अस्थाई रूप से रोडवेज के सामने गांधी पार्क की चाहरदीवारी के पास टैक्सी स्टैंड बनाया है। लेकिन कुछ दबंग युवक वहां पहुंचे और टैक्सी चालकों से जबरन ग्यारह-ग्यारह सौ रुपये की पर्चियां काटनी शुरू कर दीं। टैक्सी चालकों के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि युवकों ने बंद कमरे में ऊधमसिंह टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन नाम से संगठन बना लिया है और जबरन वसूली करने लगे हैं। आरोप है कि अवैध वसूली करने वाले न सिर्फ रूद्रपुर वरन किच्छा, नानकमता, सितारगंज, बनबसा व खटीमा आदि क्षेत्रें में भी जबरन वसूली कर रहे हैं। टैक्सी चालको ने कहा कि इनकी यूनियन की गहरी छानबीन की जाये और जबरन वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। उनका आरोप है कि विरोध करने पर चालकों को वसूली करने वालों द्वारा अपना पुराना आपराधिक बताकर धमकाया भी जा रहा है। चालकों के मुताबिक युवक सम्भतया सीमावर्ती यूपी के रहने वाले हैं और शहर में आकर अवैध रूप से पैसे वसूल रहे हैं। टैक्सी चालकों ने बताया कि अधिकांश लोग बैंक से लोन लेकर टैक्सी का संचालन कर रहे हैं और परिवार की आजीविका उसी पर निर्भर है। ऐसे में अवैध वसूली उनके लिए बड़ा संकट है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में बलविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, विनोद सिंह, कशिश सिंह, धर्मेंद्र यादव, हरजीत सिंह, गोपाल सिंह, राम सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि टैक्सी चालक मौजूद रहे।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़