राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

300 सीसीटीवी खंगालकर हिट एंड रन केस का खुलासा

खटीमा।विरष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन और सघन जांच के बाद खटीमा पुलिस ने एक जटिल हिट एंड रन मामले का पर्दाफाश करते हुए बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अमाऊं से टनकपुर, पीलीभीत और बरेली तक लगभग 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मामला 22 जून 2025 का है, वादी मुकेश देउपा के जीजा स्व- हरेंद्र सिंह को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद थाना खटीमा में अपराध संख्या 188/25, धारा 106(1), 281 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। जांच के दौरान पुलिस को पीलीभीत टोल टैक्स से संदिग्ध बस का नंबर एमपी 07 जेडटी 8988 मिला। वाहन स्वामी सौरभ शर्मा (ग्वालियर, मध्यप्रदेश) से पूछताछ में पता चला कि बस विभिन्न राज्यों- छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में टूर पर थी। पुलिस ने लगातार ट्रैकिंग करते हुए ग्वालियर से बस को कब्जे में लिया और चालक विमलेश सिंह यादव पुत्र स्व- जगत सिंह, निवासी ग्राम कनकुरा, थाना देहात कोतवाली भिंड, जिला भिंड (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर चौकी चकरपुर लाया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विकास कुमार, एवं कांस्टेबल पूरन सिंह शामिल रहे। इस सफलता के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह जांच पुलिस की तकनीकी दक्षता और दृढ़ संकल्प का उदाहरण है।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़