राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

मुख्यमंत्री ने 220 चिकित्सा अधिकारियों को दिये नियुक्ति पत्र

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजधानी देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में 220 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी नव नियुक्त चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि वे मेहनत और ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उनके नेतृत्व में पिछले चार वर्षों के भीतर प्रदेश में रिकॉर्ड 24 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के इतिहास में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। उन्होंने इस अवसर पर यह भी उल्लेख किया कि राज्य सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून लागू किए जाने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं का संचालन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हो रहा है। अब मेहनती और योग्य युवाओं को उनके परिश्रम का उचित फल मिल रहा है, जिससे सरकारी सेवाओं में काबिल और ईमानदार अभ्यर्थियों का चयन संभव हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्ति पत्र पाना सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। चिकित्सा अधिकारी के रूप में नव नियुक्त डॉक्टरों पर प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी चिकित्सक पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनता की सेवा करेंगे और उत्तराखंड को स्वास्थ्य सेवाओं में और मजबूत बनाएंगे।



Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़