शक्तिफार्म। क्षेत्र के बारह फॅमिली बैकुंठपुर निबासी युवक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अ नुसार शक्तिफार्म के बैकुंठपुर ग्रामसभा के अंतर्गत गांव बारह फॅमिली निवासी किसान युवक जाकूब पुत्र मोहम्मद गुलाम मुस्तफा अपनी मोटर साइकिल से सिरसा मोड़ पर पराली भरने जा रहा था। जैसे ही वह शक्तिफार्म बस अड्डे के निकट पहुंचा अचानक टैगोर नगर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसके पैर का पंजा बुरी तरह कुचलने से काफी रक्त बह गया। सूचना पर पहुंची शक्तिफार्म चौकी पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया । पुलिस ने ट्रक चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। वहीं घटना को लेकर लोगों में रोष है। क्षेत्र के पूर्व सभासद व समाजसेवी रमेश राय ने कहा कि सिडकुल आने जाने वाली बड़े वाहनों को दिन में प्रतिबंधित किये जाने की मांग कई बार प्रशासन से की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद वाहन बेरोकटोक दौड़ रहे हैं।
