राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

रूद्रपुर। थाना कूंडा क्षेत्र में बीते दिनों एक व्यक्ति की हुई संदिग्ध मौत के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 31 अक्टूबर को डायल 112 से थाना कुण्डा को सूचना प्राप्त हुयी कि राख कालोनी बाबरखेड़ा थाना कुण्डा में एक व्यक्ति अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला है। उनके नाक से खून निकल रहा है शायद उनका मर्डर हुआ है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा मय पुलिस टीम के मौके पर पंहुचे, तथा सूचना देने वाले वेदपाल से जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह मृतक का बेटा है। उसके पिताजी नन्नूमल जो कि मूलरूप से ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा थाना शहजादनगर रामपुर के स्थायी निवासी है तथा प्रकास पाईप फैक्ट्री हरियावाला थाना कुण्डा में ड्राईवरी करते थे । उसने बताया कि पिता यहां किराये के कमरे में अपनी दूसरी पत्नी सविता क साथ रहते थे। जबकि हम लोग अपने गांव कमरुद्दीन नगर रामपुर ;उ.प्रद्ध में रहते हैं। मृतक के शरीर मे कोई भी चोट के निशान नहीं बने थे केवल नाक से खून निकला था। उन्होंने बताया कि मृतक के साथ रहने वाली उसकी दूसरी पत्नी सविता से जानकारी की गयी तो उसने बताया कि कल रात उसके पति ने काफी ज्यादा शराब पी थी।जिसके बाद दोनों सो गये थे। जब सुबह उसने पति कोे नये मकान की तराई करने के लिए करीब 5 बजे उठाया तो वह नहीं उठे तथा उनके नाक से खून निकल था। उसने आस-पडोस तथा अपने पति के पहली पत्नी व उसके बच्चों को फोन के माध्यम से उक्त सम्बन्ध मे बताया। पुलिस ने मामले के खूलासे के लिए प्रयास शुरू कर दिये। 30 अक्टूबर की ही रात्रि को थाना कुण्डा में गश्त करते कांस्टेबल धर्मेन्द्र भारती को एक व्यक्ति बाइक में संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला जिसके आधार कार्ड की फोटो खींच ली। जिसे बाद में दबोच लिया गया। एसएसपी ने बताया कि उसने अपना नाम पता आतिफ पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम मगरमउ धमौरा थाना शहजादनगर जिला रामपुर उúप्रúबताया साथ ही नन्ूमल की दूसरी पत्नी सविता निवासी ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा जिला शहजादनगर जिला रामपुर को हरियावाला थानाक्षेत्र कुण्डा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि, वह पिछले 02 वर्ष से एक दूसरे को जानते है तथा एक-दूसरे से प्यार करते है। अभियुक्ता सविता का पति नन्नूमल काफी शराब पीता था तथा शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। 30 अक्टूबर को नन्नूमल द्वारा अत्यधिक शराब के नशे में सविता के साथ बहुत ज्यादा मारपीट की गयी तो यह बात सविता ने अपने प्रेमी आतिफ को बताई। दोनो ने मिलकर योजना बनायी और उसी रात करीब 11 बजे दोनो ने शराब के क्वाटर में नीद की गोली मिला दी तथा नन्नूमल को नीद की गोलियां मिली हुए शराब पिला दी। उसके हाथ पांव को दुपट्टे से बांध दिये तथा तोलिया से उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुण्डा श्री हरेन्द्र चौधरी, उप निरीक्षक मनोहर चन्द, मनोज सिंह धौनी, कानि. धर्मेन्द्र भारती, कैलाश परिहार व कुन्दन भौर्याल शामिल थे।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़