राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

नशे के 105 इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

रुद्रपुर। एएनटीएफ ने नशे के इंजेक्शनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह मुरादाबाद से नशे के इंजेक्शन लाकर खुद इस्तेमाल करने के साथ ही लोगों को बेचता है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शनिवार को एएनटीएफ में तैनात एसआई कौशल भाकुनी टीम के साथ ब्लाॅक रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पैदल आ रहे एक युवक को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो वह मुड़कर वापस जाने लगा। इस पर टीम ने पीछा कर युवक के पकड़ लिया। उसने अपना नाम कपिल उर्फ बिक्की उर्फ शंकट निवासी इंद्रा काॅलोनी रुद्रपुर बताया। उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें तीन कंपनियों के नशीले 105 इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है और खुद इंजेक्शन लगाता है। नशे की पूर्ति के लिए कुछ इंजेक्शन लोगों को बेचता है।

बताया कि वह नशे के इंजेक्शन मुरादाबाद के रहने वाले सरफराज नाम के व्यक्ति से लाता है। वह सरफराज से अधिकतर व्हाट्सएप कॉल पर के जरिये ही बात करता है। कपिल के अनुसार बरामद तीनों इंजेक्शनों को एक साथ लगाने से नशा ज्यादा होता है। पुलिस को उसके पास से मोबाइल और 250 रुपये बरामद हुए। कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़