राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

BIG BREAKING: डीएम का आदेश बिना मास्क के निकले तो होगा 500 का चालान

(G-वार्ता) देहरादून: राजधानी में कोरोना बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आदेश जारी किए हैं कि शहर में बिना मास्क निकलने वाले लोगों से 500 सौ रुपये जुर्माना वसूला जाए। दरअसल, पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कुल 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा समेत दून स्कूल का एक छात्र भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित पाए गए सभी लोगों को आइसोलेट करने के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी चिह्नित करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि सुनिश्चित कराया जाए कि शहर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलने पाए। भीड़भाड़ भरे बाजारों के साथ चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर जांच की जाए। आदेश जारी किया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों का 500 रुपये का चालान किया जाए। साथ ही मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने शहरवासियों से मास्क लगाने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।
Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़