राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

पुलिस ने 105 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

(आशु अहमद, G-वार्ता) बाजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर द्वारा अभियुक्त गुरमीत सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी गोबरा दाबका पार बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष को 105 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस बिना नंबर चेसिस नंबर md625hf16jik11703 इंजन नंबर kf 1kj10a3588 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा में मुकदमा एफआईआर नंबर 142 /2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम तफ्तीश पंजीकृत किया गया।
Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़